

सारंगी। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में सभी जगह 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण जिला अधिकारी डॉ. राहुल गणावा के निर्देशन में बीएमओ डॉ. एमएल चोपड़ा एवं एमओ डॉ. सुरेश कटारा के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज सोमवारको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी पर लगाए गए। रिटायर्ड बीओ जीआर मेडा एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने भी टीका लगवा कर टीकाकरण की शुरुआत की। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं एमओ सारंगी के मार्गदर्शन में टीकाकरण की शुरुआत हुई। इसके लिए यहां विशेष कैंप लगाया गया। आधार कार्ड अपडेट करने के बाद ही लोगों को टीके लगाए गए। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी के एमओ डॉ. सुरेश कटारा, कंप्यूटर ऑपरेटर भगोरा, संदीप मेडतवा, एलएनएम चंदा शर्मा, मंजुला पंवार, आशा सहयोगिनी कौशल्या वर्मा, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा।