

राजगढ़। नगर के वार्ड क्रमांक 1 इंदिरा कॉलोनी के आँगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। साथ ही नगर में जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें अंगवाड़ी कार्यकर्ताओ व स्वछता टीम ने घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की तथा पोषण पखवाड़ा के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बताया की अपने आस पास और अपने स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखना है, गर्भवती महिलाओं को कैसे ध्यान रखना है एवं कुपोषण को दूर कैसे करना है। साथ ही स्वछता के 7 सवालो का सकारात्मक जवाब देकर राजगढ़ शहर को स्वछता में नंबर डबल्यूएन बनाने की अपील की गई। रैली के माध्यम से कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए माक्स व सेनेटाइजर उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना गाढ़े, जया चौहान, सहायिका सादना भाटी, सलमा मंसूरी एवं सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट टीम से अनिता पांचाल, किरण गहलोत, रोहित परवार, कृष्णा चौहान हेमंत बैरागी आदि मौजूद रहे।