राजगढ़। ऑनलाइन ठगी के बढ़ते हुए मामलो को लेकर राजगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने आम जनता से अपील की है। थाना प्रभारी शर्मा ने कहा की ऑनलाइन ठगी के अनेक मामले सामने आ रहे है, यह आदमी की लालची प्रवृत्ति को उकसाते है और कुछ बैंक आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अंकों की जानकारी प्राप्त कर लेते है। आम जनता से अपील है कि कभी भी कोई व्यक्ति ओटीपी, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अंकों की जानकारी मांगता है तो शेयर न करें। कोई भी बैंक और शासन का कोई विभाग आपके मोबाइल व टेलीफोन पर इस प्रकार से जानकारी नही मांगता है। अगर कोई जैसे ही इस प्रकार से आपसे किसने जानकारी मांगे अगर पैसे कट जाए तो तुरंत उस बैंक के टोल फ्री हेल्पलाइन पर कंप्लेन करे। जिसे टिकिट नंबर बोलते है, वह तुरंत आपके एटीएम, बैंकिंग, आधार कार्ड आदी सेवाओ को ब्लॉक कर देंगे। जिसे जितनी जल्दी आप इस बैंक पर कंप्लेन करेगे तो आपके पैसे सुरक्षित होने की संभावना बन जाती है। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक ने हमे बताया कि किसानों द्वारा मंडी में खरीदी बिक्री का समय आने वाला है। इस दौरान मंडी के सहयोग से जनजागरण का प्रयास करेंगे।