राजोद – लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, नामांतरण करने के एवज में पटवारी ने मांगे थे 4 लाख रुपये
राजोद-सरदारपुर। लोकायुक्त इंदौर की टीम ने करवाई करते हुए राजोद के पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा हैं। जानकारी के अनुसार आवेदक प्रकाश पिता कचरा सिर्वी निवासी राजोद ने दिनांक 16 मार्च को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर पटवारी रफीक खान हल्का नंबर-2, ग्राम राजोद के द्वारा आवेदक के पिता की मृत्यु होने से पिता के नाम की भूमि को आवेदक की मां एवं आवेदक सहित पांच भाइयों के नाम नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत करवाने एवं राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के एवज में 4 लाख रुपये की रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी। शिकायत की तस्दीक उपरांत ट्रेप का आयोजन किया गया। आज ग्राम राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय में आरोपी पटवारी को आवेदक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मोंके की कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त दल के डीएसपी आनंद यादव, निरीक्षक सुनील उईके, आरक्षक प्रमोद यादव, चंद्रमोहन बिष्ट, शिवप्रकाश पाराशर, आशीष नायडू ने कार्रवाई की हैं।