राजगढ़। कोरोना के नविन संक्रमण के दौर से क्षेत्र में प्रशासन चिंतित है। बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए प्रशासन कोई ढीलाई नही बरतना चाहता है। आज सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश ने जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाला। एसडीएम कलेश ने नगर के बाजारों में भ्रमण कर बिना मास्क के घुमने वालो एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वालों पर चालानी कार्रवाई की। जिन दुकानों पर ग्राहको ने मास्क नही पहने थे, उन दुकान मालिको के चालान बनाए गए। साथ ही एसडीएम ने लोगो को सख्त हिदायत भी दी। इस दौरान नगर परिषद सीएमओ देवबाला पिपलोनिया, सुरेंद्र पंवार सहीत नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहें।
राजगढ़ – एसडीएम ने संभाला मोर्चा, बीना मास्क के दुकानदारों के बनाए चालान, दी सख्त हिदायत
RELATED ARTICLES