राजगढ़। नगर के नवरत्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में नवरत्न काॅलेज तथा डिजायर ओपन स्टेज इवेंट द्वारा शनिवार को नगर के पहले ओपन स्टेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर सहीत आसपास के 18 से अधिक कलाकारो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कलाकरो ने कविता, ग़जल, कहानी, गायन, मिमिक्री, डांस, स्टैंडअप काॅमेडी आदि में अपनी प्रस्तुतियाँ दी। आयोजन समिति के रविराज टांक ने बताया की हमारे क्षेत्र में ऐसी बहुत सारी प्रतिभा है जिन्हें मौंका नही मिलता है। इसी के चलते डिजायर ओपन स्टेज इवेंट फाउंडर अमन शर्मा एवं नवरत्न काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट के सहयोग से काॅलेज में ओपन स्टेज कार्यक्रम किया गया था। जिसमें क्षेत्र के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतीयां दी। आयोजन में शामिल होने वाले कलाकरों के लिए कोई शुल्क नही रखी गई थी। कार्यक्रम का संचालन देवास के प्रसिद्ध कवी शशांक शर्मा तथा रोहित गहलोत पिपरनी ने किया। साथ ही कवि शशांक शर्मा ने सफल आयोजन के लिये नवरत्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट तथा डिजायर ओपन स्टेज के फाउंडर अमन शर्मा का आभार व्यक्त किया।