

अमझेरा। क्षेत्र में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरो सेे लगातार आॅयल चोरी की घटनाए सामने आ रही है। जिससे लगता है कि कोई बड़ा गिरोह इस काम में लगा होेकर वारदातो कोे अंजाम दे रहा है। इसी प्रकार की घटना विगत दिन समीपस्थ ग्राम बांदेड़ी में भी घटी जहाॅ रविवार की रात्री में जमनालाल हुकमाजी के नाम से 63 केवी के लगे ट्रांसफार्मर में से आॅयल चुरा लिया जिससे ट्रांसफार्मर खराब हो गया। अगली सुबह ग्राम के किसानो को जानकारी लगी तो उन्होैन इसकी सुचना लाईनमेन एवं अमझेरा विद्युत केन्द्र पर दी। गौरतलब है कि पूर्व में समीपस्थ ग्राम खरेली सहीत आस-पास के ग्रामो में भी ट्रांसफार्मरो से अज्ञात चोर-बदमाषो के द्वारा आॅइल चुराने की घटनाए सामने आई है जिसके पीछे किसी शातिर गिरोह का हाथ हो सकता है । ग्राम बांदेड़ी के अजय फतेहसिंह, फतेहसिंह-सिताराम, बल्लूसिंह-छोगालाल, जमनालाल-हुकमा, मुन्नालाल-रामचंद्र, अंतरसिंह-रामचंद, सुरजबाई-हिरालाल, लक्ष्मण-गोविंद सहीत अन्य ग्रामिणजनो ने अमझेरा विद्युत केन्द्र के कनिष्ठ अभियंता दीपक निर्गुेने को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया है। जिस पर श्री निर्गुेने ने बताया कि आॅयल चोरी करने वालो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।