

अमझेरा। अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मिन्याखेड़ी में मंगलवार को पारंपरिक भगोरिया पर्व की शुरूआत हुई जिसमें बड़ी संख्या में वनवासी पहुंचे तथा ढोल-मांदल पर जमकर नृत्य किया । आगामी दिनो में गोलपुरा, अमझेरा, बलेड़ी सहीत पाॅंचपिपल्या में भगोरिया का पर्व मनाया जाना है। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी रतनलाल मीणा अपनी टीम के साथ मौजुद रहे।