

सरदारपुर। देश की आजादी के लिए मात्र 23 साल की उम्र में अपना बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी युवाओं के आदर्श व जाट समाज के गौरव शहीद -ए -आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर ग्राम बोदली में जाट समाज के युवाओं ने शहीद दिवस मनाया। इस दौरान युवाओ ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए किसानों को भी नमन किया। इस दौरान जाट समाज के युवा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मोहित जाट ने दी।