

धुलेट। मंगलवार को धुलेट में पाला मोहल्ला में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड़ का लोकार्पण किया गया। यह सीसी रोड़ कल्लू बुचा के घर से उमेश के घर तक बनेगा। रोड़ के निर्माण से रह वासियों को बारिश के दिनों में आने वाली मुश्किलों से निजात मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विधायक निधि से 6 लाख दिए गए। लोकार्पण के दौरान गांव आने पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प माला पहनाकर विधायक का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही मंचासीन विधायक द्वारा मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून को काला कानून बता कर कहा कि आज सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। कृषि सुधार के नाम पर किसानों को निजी बाजार के हवाले कर रही है। हाल ही में देश के बड़े पूंजीपतियों ने रीटेल ट्रेड में आने के लिए कंपनियों का अधिग्रहण किया है। सबको पता है कि पूंजी से भरे ये लोग एक समानांतर मजबूत बाजार खड़ा कर देंगे। बची हुई मंडियां इनके प्रभाव के आगे खत्म होने लगेंगी। इसके साथ ही एमएसपी की पूरी व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। कारण है कि मंडियां ही एमएसपी को सुनिश्चित करती हैं। इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह चारेल, भरत देवड़ा, सचिव लक्ष्मण मंडवाल ,रोजगार सहायक वीरेंद्र सिंगार, गोमालाल काग, दिलीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।