

अमझेरा। अमझेरा क्षेेत्र पारंपरिक भगोेरिया पर्व का आगाज हो चुका है। जिसके तहत आदिवासी समाज द्वारा उत्साहपूर्वक लोक संस्कृति के इस पर्व को मनाया जा रहा है। बुधवार को समीपस्थ ग्राम गोलपुरा में भगोरिया पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या मे आदिवासी अपनी पारपंरिक वेषभुषा के साथ सम्मिलित होकर मांदल ढोल की थाप पर जमकर थिरके। कोई काली छतरी तो कोई हाथो में थाली बजाते हुए भी नाच रहे थे। अमझेरा पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मौजुद रहा।