

सारंगी। कोविड-19 महामारी से बचाव रोकथाम एवं जागृत करने हेतु चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने नगर में भ्रमणकर एलाउंसमेंट कर व्यापारी एवं आम लोगों को सतर्क किया। गुरुवार भगोरिया हाट होने कि वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी समझाइश देते हुए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं भीड़ वाले इलाके में नहीं घूमने की अपील की। चौकी प्रभारी बघेल ने कहा अभी पुलिस समझाइश दे रही है आप लोग मास्क लगा रखे बिना मास्क के नहीं घूमे अब अगली कड़ी में बिना मास्क के घूमने वालों को कड़ी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। नगर के सभी लोगों ने एवं व्यापारी बंधुओं ने प्रशासन को पूर्ण तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने को कहा।
नगर पत्रकार संघ ने भी की अपील – जिले में बढ़ते मैं बढ़ते कोरोना देखते हुए व्यापारी एवं नगर के लोगों से अपील की है प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करें मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।