

सरदारपुर। तहसील के ग्राम लाबरिया में विगत दिनों टप्पा कार्यालय को लेकर धार जिला कलेक्टर द्वारा टप्पा कार्यालय हेतु मौका मुआयना किया था। माही परियोजना अंतर्गत वीरान पड़े भूखंड का चयन टप्पा तहसील कार्यालय हेतु किया गया था। जिसका शुभारंभ करने हेतु कार्यालय का कार्य रंग रोंगन के साथ पूर्ण हो चुका है। जिसके बाद भी लाबरिया टप्पा तहसील कार्यालय प्रारंभ नहीं हो पाया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को सरदारपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपकर जल्द ही तहसील टप्पा कार्यालय प्रारंभ करने की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन मयंक जायसवाल ने किया। इस दौरान बबलू शर्मा, सुखदेव मिस्त्री, रामचंद्र मारूं, काना रामीणा, भागीरथ औसारी, मदन चौधरी, सोनू मेडा, जगदीश, सरदार मेडा, दीपक मारु, बबलू वागडी, भरत मारू, गोपाल टाक आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।