अमझेरा। यहाॅ भगोरिया पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सजे-धजे वनवासी मांदल की थाप पर जमकर थिरके। भगोरिया में करीब 80 मांदल-ढोल लेकर वनवासीयों की टोलियाॅ पहुंची। जिनका कांग्रेस और भाजपा के मंचो के स्वागत किया। वहीं विधायक उमंग सिंघार, प्रताप ग्रेवाल सहीत पूर्व विधायक के द्वारा मांदल दलों का उत्साहवर्धन करते हुए पारितोषिक भी प्रदान किया गया। अमझेरा थाना प्रभारी अपनी पुरी टिम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए थे। कोरोना संकंट को देखते हुए इस वर्ष झुले चकरी प्रतिबंधित रहे।
अमझेरा – भगोरिया में जमकर थिरके आदिवासी युवक-युवतियां, जनप्रतिनिधियों ने किया मांदल दलों का सम्मान
RELATED ARTICLES