चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा

दसाई – शुभ मुहूर्त में किसानो की उपस्थिति में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी हुई प्रारंभ

Spread the love

दसाई। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में लंबी प्रतीक्षा के बाद शनिवार को समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी प्रारम्भ हुई। प्रातः शुभ मुहूर्त में किसानो की उपस्थिति में गणेशजी के पूजन के साथ तुलाई का कार्य प्रारम्भ किया गया। प्रथम दिन 15 किसानों को एसएमएस के माध्यम से बुलाया गया।  किसान नारायण हिरालाल पाटीदार पदमपुरा को प्रबंधक महेश शुक्ला ने तिलक लगाकर शासन द्वारा निर्धारित भाव 1975 प्रति क्विंटल से  गेंहू की  तुलाय का श्रीगणेश किया। इस दौरान विष्णु पाटील, धनशाम पाटीदार, रितेश पाटीदार,अनिल पाटीदार, देवेन्द्र पाटीदार के अलावा किसान उपस्थित थे। समिति द्वारा बढते कोरोना को देखते हूए गाइडलाइन का पालन करते हुए आने वाले किसान के लिए मास्क सुविधा उपलब्ध रखी गई।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button