राजगढ़ – महाविद्यालय में पोषण पखवाडे़ के दौरान हुआ व्याख्यान, विद्यार्थियों को दी विभिन्न जानकारियाँ
राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में पोषण पखवाड़ा का आयोजन 16 से 31 मार्च के मध्य किया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा पोषण पखवाडे़ के दौरान पोषण का महत्व, एनिमिया, हाथ धुलाई एवं स्वच्छता, पोषण भोजन पर प्रभारी प्रो. एलएस अलावा द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिसमें विद्यार्थियों को पोषण का महत्व समझाने के लिये महाविद्यालय के समस्त स्टाॅफ ने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं हाथ धोने के लिये प्रेरित कर व्याख्यान के माध्यम से बताया कि अच्छा आहार ग्रहण करने से बीमारियां दूर रहती है, तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। कार्यक्रम में प्रो.सरिता जैन, प्रो. आरके जैन, डाॅ. डीएस मुजाल्दा, डाॅ. ममता दास, डाॅ. आईएस डावर, डाॅ.सपना कासलीवाल, डाॅ. स्नेहलता सिंह, प्रो. पल्लवी गुप्ता, डाॅ.राकेश शिन्दे, डाॅ. रंजना पाटीदार, डाॅ. निधि बाजपेई ,डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, रीना खाण्डेकर, स्नेहलता मण्डलोई, मोहनसिंह डावर, विजयाराजे दरबार, रामेश्वर वसुनिया, महेन्द्र अलावा, दिपेश डांगी, महेष उपाध्याय, कमलेश चौहान, अजय राठौर, बिन्दु गोखले, भेरूसिंह खपेड़ आदि का सहयोग रहा। आभार रासेयो प्रभारी प्रो. सुरेन्द्र रावत ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी डाॅ. डीएस मुजाल्दा ने दी।