राजगढ़। जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु राष्ट्र स्तरीय जन अभियान के तहत धरती पूजन का आयोजन क्षेत्र के सभी गांवों में 13 अप्रैल हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में किया जाएगा। इसको लेकर मंडल स्तर पर टोलिया बनाई गई। अभियान को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के जिला पर्यावरण प्रमुख विकास मुकाती तथा जिला कार्यवाह बाबुलाल हामड़ ने बैठक लेकर विभिन्न जानकारियां प्रदान की। पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 अप्रैल हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के दिन प्रत्येक गांव-नगर में अभियान के तहत भूमि पूजन उत्सव मनाया जाएगा। यह उत्सव गांव के मंदिरों, सामुदायिक केंद्र आदि जगह होगा। उत्सव के पूर्व जहाँ आयोजन होगा वहाँ सामूहिक रूप से साफ-सफाई करेंगे। उत्सव के पूर्व गांव-नगर के किसान अपने-अपने खेत से एक-एक मुट्ठी मिट्टी लाएंगे एवं किसान अपने परिवार के साथ उत्सव स्थल पहुँचेंगे। सभी किसानों के खेत की मिट्टी उत्सव स्थल पर लाकर उसका पूजन किया जाएगा। साथ ही गौमाता एवं बछड़े का भी पूजन होगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा देना तथा खेती में रसायनों का उपयोग कम करना हैं। बैठक में अभियान के खंड संयोजक शंकरलाल कुमावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी अभियान के मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति ने दी।