

राजगढ़। आदिवासी संस्कृति के महापर्व भगोरिया का शनिवार को ग्राम चालनीमाता मे भगोरिया हाट लगा। जिसमे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी शामिल हुए, दोपहर 03.30 बजे विधायक ग्रेवाल एवं सरपंच प्रतिनिधी बहादुर गणावा के नैतृत्व मे गैर निकाली गई। ग्राम पंचायत के मंच से विधायक प्रताप ग्रेवाल, सरपंच केलाबाई, राजगढ नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, मण्डलम कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार आदि द्वारा मांदल दलो का साफा बांधकर एवं नगद राशि देकर सम्मान किया गया। भगोरिया में 70 से अधिक मांदल दल शामिल हुए, युवक-युवतिया आदिवासी वैषभूषा मे तैयार होकर आए और झूले, चकरी का आनंद लिया। गैर के दौरान युवाओ मे विधायक ग्रेवाल को कंधे पर बैठाकर नृत्य करने की होड मचती रही, तो वही विधायक ग्रेवाल भी मांदल की थाप पर जमकर झूमे। इस दौरान जनपद सदस्य केकडिया डामोर, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, बलराम यादव, कोदरसिंह पटेल, विदेश गणावा, पार्षद धीरज गौराना, सुयश वैष्णव, राजेश मेडा मोहित जाट, चेतन जाट, भमरसिंह सरोदा, रमेश मावी, तिलक बारोड, रामा भूरिया, घीसा बाबा आदि उपस्थित रहे।