

अमझेरा। यहाॅ के अस्पताल स्थित नाके पर रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति 85 वर्ष की शनिवार को मौत हो गई वहीं उनके साथ रहने वाले छोटे पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटीव बताई जा रही है तथा बड़े पुत्र की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटीव की जानकारी प्राप्त हुई है जो कि अमझेरा में नहीं रहते थे । छोटे पुत्र का इलाज धार एवं बड़े पुत्र का इलाज इन्दौर के अस्पताल में किया जा रहा है साथ ही बड़े पुत्र की पत्नि भी कोरोना पाॅजिटीव बताई गई उनके परिजनो ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है। इधर बुजुर्ग व्यक्ति का ग्राम के गिने-चुने लोगो एवं रिश्तेदारो की उपस्थिति में अमझेरा के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके तहत चार लोगो ने सावधानी हेतु पीपीई किट पहन रखी थी वहीं मृत शरीर को ट्रेक्टर – ट्राली में डालकर ले जाया गया। इस तरह से कोरोना महामारी ने एक बार फिर से अमझेरा में दस्तक दी है लेकिन यहाॅ लोग बिमारी को लेकर लापरवाही बरत रहे है तथा मास्क आदि लगाने पर भी किसी का ध्यान नहीं है।