

हातोद। शनिवार को डॉक्टर शिवनारायण के भवन पर शिविर लगाकर 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। एएनएम मनीषा दाडकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनावायरस लग सके इस उद्देश्य से आज यहां पर शिविर लगाकर कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है। आज 100 व्यक्तियों को टीका लगाया गया और उसे 28 दिन दूसरा डोर दिया जाएगा मौके पर एएनएम माया बामनिया, आशा सहयोगी किरण सिनम, आशा भीयोजा, आशा रजनी सिनम, सीमा, आंगनवाड़ी सहायिका रेखा, दुर्गा, संगीता व सरपंच प्रेम भाई गणावा, सचिव बहादुर भूरिया, अखिलेश सिनम, मोरगांव पंचायत सचिव रविंद्र पाटीदार उपस्थित थे। वही गांव के चौराहे पर डॉ. शिवनारायण के भवन पर टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। मुख्य जगह पर शिविर लगाकर 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। डॉक्टर शिवनारायण पाटीदार ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्तियों ने कोरोना टीका लगवाने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया कोरोना का टीका लगवाने से उत्साह प्रखंड के बुजुर्ग माता-पिता ने दिखाया है। ग्रामीण गिरवर सिंह राठौर, नरवर सिंह राठौर, बालाराम चौहान, पंडित दिनेश शर्मा, मांगीलाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।