

राजोद। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजोद संस्था द्वारा शनिवार को रानीखेडी स्थित कृषि उपज मंडी की उप मंडी पर समर्थन मुल्य पर गेंहू खरीदी शुरू हुई। संस्था प्रबंधक भागीरथ धनोलिया ने बताया कि प्रथम दिवस मे 15 किसानों को एसएमएस भेज कर खरीदी केन्द्र पर बुलाया गया था। जिसमें दोपहर तक दो किसान ही उपज लेकर पहुंचे थे। प्रथम किसान कन्हैया लाल बग्गड व द्वितीय किसान भगवान नायमा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी भारत गोयल, रमेश वीर, मनोहर चारण, दिलीप बैरागी, लख्खा भाई , अश्विन जैन, बद्री लाल डामर, जगदीश चारण सहित आदि किसान मोजुद थे।