

सरदारपुर। ग्राम बड़वेली में शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो कोरोना के टीके लगाए गए। केंद्र को गुब्बारे एवं रंगोली बनाकर सजाया गया। ग्राम प्रधान नरसिंह वसुनिया ने प्रकाश पाटीदार के साथ केन्द्र पर फीता काटकर तथा वैक्सीन बाॅक्स की पूजा कर पहला टीका लगवाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की लक्ष्मी मारू, निशा समादिया, मुकेश परमार, महिला एवं बाल विकास की सुपरवाईजर अभिलाषा वास्केल, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता रतन पाटीदार, मंजु वसुनिया, अनिता गुण्डीया आदी का सहयोग रहा।