

राजगढ़। नगर में रविवार को भगोरिया हाट का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रातः से ग्रामीण अंचलों से वाहनों में सवार होकर ग्रामीण मेला मैदान स्थल पर पहुंच गए थे। दोपहर करीब 12 बजे हाट बाजार स्थल खचाखच भर गया था। करीब 20 से अधिक गांवों से ग्रामीणों ने पहुंचकर देर शाम तक भगोरिया का आनंद लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल दोपहर दो बजे अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मादल दलों का अभिवांदन किया। इस दौरान विधायक ग्रेवाल ने मादल बजाया और नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ ने मादल की थाप नृत्य किया। करीब एक घंटे से अधिक विधायक ग्रेवाल ने मादल लेकर पहुंची गेर के सदस्यों के साथ कुर्राटियां लगाते हुए नृत्य किया। इसके बाद सभी मादल वादकों को साफा बंधाकर नगद राशि भेंट कर सम्मान किया। भगोरिया हाट में 30 से अधिक मांदल दल शामिल हुए थे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, जनपद सदस्य केकड़िया डामोर, वीरसन भगत, अनिल नर्वे, पार्षद प्रतिनिधि अमजद खान, भारत सिंगार, वागु वसुनिया, मांगीलाल डामर, शंकर मामा आदि उपस्थित रहे।