

अमझेरा। बढते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने लिए मंगलवार को सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश के द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ अमझेरा में प्रभावी रूप से चालानी कार्यवाही की गई। जिसके तहत एक ही दिन में 60 लोगो के चालान बनाये गये। मनावर चौराहे पर मोटरसाईकिल, बस, ट्रक, कार सहीत आमजन एवं दुकानदारो के चालान बनाते हुए उन्हे मास्क लगाकर रखने की सलाह भी दी गई एवं बताया गया कि कोरोना से बचना है तो मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना है। अंबिका मार्ग, सदर बाजार एवं पुराने बस स्टेण्ड पर भी दुकानदार आदि पर चालानी कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, थाना प्रभारी रतनलाल मीणा, पंचायत सचिव रूगनाथसिंह चौहान, करणसिंह यादव, कमल गुुप्ता सहीत अन्य प्रशासनिक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।