

रिंगनोद। नगर के भोपावर मार्ग पर स्थित खेतों में खड़ी नलवाई में आग लग गई। जानकारी के अनुसार भोपावर मार्ग पर स्थित खेतो में अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई। आग से आसपास के खेतों में मवेशियों के लिए रखी घास और भूसे के ढेर जल गए। आग की सूचना ग्रामीणों द्वारा राजगढ़ नगर परिषद को दी एवं तत्काल नगर परिषद का फायर वाहन बुलाया गया। मोके पर पहुँची दमकल के कर्मचारी संजय तथा करण झुंजे ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो खेतों के समीप ही कब्रिस्तान में कई फलदार पौधे भी आग की चपेट में आ सकते थे तथा कई किसानों के गेहूं के भूसे के ढेर भी जल सकते थे।