

धुलेट। बुधवार को इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पटेल ढाबे के सामने राजगढ़ से दूध देकर घर आ रहे धुलेट निवासी किसान फूलचंद भायल (55 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से भायल को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर डॉ. एमएल जैन ने मृत घोषित कर दिया। भायल रोज की तरह आज भी अपने घर का दूध राजगढ़ डेयरी में देकर घर आ रहे थे। सुबह करीब 6:10 पर अहमदाबाद की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक क्रमांक एमपी 11 बीबी 1379 को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर रहवासी घरों से बाहर निकले। तथा वाहन का पीछा किया परंतु वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला।