Homeचेतक टाइम्ससारंगी - विद्युत मंडल की लापरवाही, झूलते तारो से लगी खेत मे...

सारंगी – विद्युत मंडल की लापरवाही, झूलते तारो से लगी खेत मे आग, फसल हुई जल के राख

सारंगी। खेतो से गुजर रही विद्युत लाइन के झूलते तारों के आपस में टकराने से हुए शार्ट सर्किट की चिंगारियों से एक खेत में आग लग गई। इससे वहां कटाई कर रखी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। पीड़ित किसान रतनदास वेरागी समेत आसपास के खेत वालो द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों द्वारा आग पर काबू पाया गया।  किसान ने बताया हवा तेज होने के कारण आग और विकराल होती गई, यदि आज समय रहते दूसरे किसान नही आते तो आज पास के दूसरे खेतो में खड़ी फसल भी जल जाती। पीड़ित किसान ने विद्युत विभाग की लापरवाही से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग प्रशासन से की है।

मामले में विद्युत विभाग के जेई एमपीईबी सारंगी दिनेश मोहनिया से चर्चा की तो  उन्होंने बताया अभी बाहर हूं। कल सुबह मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर पीड़ित को सहायता दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!