Homeअपना शहरराजगढ़ - लापरवाहों पर सख्त प्रशासन, मास्क ना पहनने वालो को दी...

राजगढ़ – लापरवाहों पर सख्त प्रशासन, मास्क ना पहनने वालो को दी सख्त हिदायत, 5 घंटे चली चालानी कार्रवाई

राजगढ़। कोरोना महामारी के मद्देनजर बुधवार को राजस्व, नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बगैर मास्क के घूमते लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एसडीएम बीएस कलेश और सीएमओ देवबाला पिपलौनिया के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड स्थित ओल्ड हाईवे पर कार्रवाई के दौरान राहगिरों को हिदायत भी दी गई। पांच घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान 154 लोगों के चालान बनाएं गए। कार्रवाई के दौरान कई लोग पुलिस को देखकर इधर-उधर रूट बदलकर भागते नजर आए। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीएमओ के अलावा, नपं लेखापाल सुरेंद्रसिंह पंवार, पटवारी हेमराज धावड़, एसआई राजू मकवाना, महिला आरक्षक पूजा पंवार, जितेंद्रसिंह भाटी, देवेंद्र मालवीय, प्रवीण झुंजे आदि मौजूद थे।

एसडीएम बीएस कलेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जब भी वे घरों से निकले तो मास्क का उपयोग जरूर करें। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की बात कहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!