रिंगनोद। क्षेत्र में गत दिनों से किसानों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आ रही हैं। हाल ही में रिंगनोद क्षेत्र के ग्रामीणों एवं किसानों ने तेंदुआ जैसा जंगली जानवर देखे जाने की बात कही थी। जिसके बाद वन विभाग द्वारा पग मार्ग से तेंदुआ होने की पुष्टि की गई थी। वही आज एक बार फिर क्षेत्र के किसानों को तेंदुआ दिखा है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह टांडा मार्ग पर प्याज के खेत पर किसान को तेंदुआ नजर आया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची तथा खोजबीन की गई। ग्राम भिलखेड़ी निवासी किसान सुखराम ने बताया कि सोमवार सुबह रिंगनोद- टांडा मार्ग पर स्थित खेत पर प्याज की सिंचाई करने के लिए गया था तभी प्याज के खेत में मुझे तेंदुआ बैठा हुआ दिखा तेंदुए के दिखने पर किसान द्वार शोर मचाते हुए आसपास के खेत वालो को बुलाया गया। किसानों द्वारा शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की और भाग गया। जानकारी पाकर टांडा घाट में स्थित वन चौकी से वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे तथा खोजबीन की लेकिन तेंदुआ नहीं मिल पाया। वन विभाग की टीम ने खेत मे तेंदुए के पग मार्ग देखे। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने किसानों तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने की बात कही हैं।
रिंगनोद – खेतों में एक बार एक फिर नजर आया तेंदुआ, वन विभाग की टीम पहुँची मौके पर, ग्रामीण भयभीत
RELATED ARTICLES