

सरदारपुर। मंगलवार को जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर के अंतर्गत आयोजित दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर में किया गया। शिविर में 32 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण वितरित किये गए। जिसमे 5 व्हीलचेयर, 2 ट्राय सायकल, 8 कैलिपर्स, 8 हियरिंग एड, 2 एमएसआईडी किट, 4 रोलेटर, 3 वॉकिंग स्टीक आदि उपकरण छात्र-छात्राओं को वितरित किये। शिविर में एलमिको उज्जैन की टीम डॉ पी एन ओ अधिकारी चन्दन कुमार चंदा, डॉ. रविकुमार कैलिपर्स विशेषज्ञ, डॉ. हितेश गायकवाड़, ऑडियोलॉजिस्ट द्वारा 32 चिन्हित दिव्यांग बच्चो को उपकरण वितरित कर उनकी आवश्यकताओ व उपयोग के बारे में समझाया गया।शिविर में कोविड-19 से सम्बंधित एसओपी के स्टेज 3 व स्टेज 4 को ध्यान में रखते हुए आने वाले शिक्षक पालक एवं बच्चो का थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निःशुल्क मास्क वितरित किए तथा भोजन व परिवहन भत्ता का भुगतान किया गया। इस शिविर में जिले से दिव्यांग प्रभारी एपीसी कमलेश अहीर, एमआरसी नरेंद्र यदुवंशी व बीएसी मनीष चौबे, ललिता जैन, प्रतिभा तिवारी , एमआरसी दिव्यांग प्रभारी डालचंद अहीर, समग्र अधिकारी अजय तोमर तथा चिह्नांकित विद्यार्थियों के साथ पालक व शिक्षकगण उपस्थित थे। एमआईएस राजेश अचाले, लेखापाल सुरेश भोई, कार्यालय सहायक जीवन गेहलोत आदि समस्त कार्यालयीन कर्मचारियों का सहयोग रहा । एमआरसी डालचंद अहीर दिव्यांग प्रभारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।