Homeअपना शहरसरदारपुर - दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन, 32 दिव्यांग छात्र-छात्राओं...

सरदारपुर – दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन, 32 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को वितरित किए उपकरण

सरदारपुर। मंगलवार को जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर के अंतर्गत आयोजित दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र सरदारपुर में किया गया। शिविर में 32 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण वितरित किये गए। जिसमे 5 व्हीलचेयर, 2 ट्राय सायकल, 8 कैलिपर्स, 8 हियरिंग एड, 2 एमएसआईडी किट, 4 रोलेटर, 3 वॉकिंग स्टीक आदि उपकरण छात्र-छात्राओं को वितरित किये। शिविर में एलमिको उज्जैन की टीम डॉ पी एन ओ अधिकारी चन्दन कुमार चंदा, डॉ. रविकुमार कैलिपर्स विशेषज्ञ, डॉ. हितेश गायकवाड़, ऑडियोलॉजिस्ट द्वारा 32 चिन्हित दिव्यांग बच्चो को उपकरण वितरित कर उनकी आवश्यकताओ व उपयोग के बारे में समझाया गया।शिविर में कोविड-19 से सम्बंधित एसओपी के स्टेज 3 व स्टेज 4 को ध्यान में रखते हुए आने वाले शिक्षक पालक एवं बच्चो का थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निःशुल्क मास्क वितरित किए तथा भोजन व परिवहन भत्ता का भुगतान किया गया। इस शिविर में जिले से दिव्यांग प्रभारी एपीसी कमलेश अहीर, एमआरसी नरेंद्र यदुवंशी व बीएसी मनीष चौबे, ललिता जैन, प्रतिभा तिवारी , एमआरसी दिव्यांग प्रभारी  डालचंद अहीर, समग्र अधिकारी अजय तोमर तथा  चिह्नांकित विद्यार्थियों के साथ पालक व शिक्षकगण उपस्थित थे। एमआईएस राजेश अचाले, लेखापाल सुरेश भोई, कार्यालय सहायक जीवन गेहलोत आदि समस्त कार्यालयीन कर्मचारियों का सहयोग रहा । एमआरसी डालचंद अहीर दिव्यांग प्रभारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!