राजगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना प्रदेश में एक बार पुनः तेजी से फेल रही हैं। स्थानीय स्तर प्रशासन कोरोना संक्रमण ना फैले इसिलए हर संभव प्रयास कर रहा हैं। वही आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी को रोकने एवं जन जागृति पैदा करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में संभागीय स्तर पर स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम आयोजित कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। जिसमें उन्होंने कोरोना से अपनी सुरक्षा किस प्रकार से की जा सकती है तथा कोरोना को किस प्रकार से रोक सकते हैं इस पर जानकारी दी। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बरोड़, सीएमओ देवबाला पिपलोनीय, नोडल अधिकारी वीरेंद्र अलावा सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं नगर परिषद की सहयोगी संस्था सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट की टीम व नगर के प्रबुद्धजनों ने मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर कोरोना को रोकने हेतु अहम जानकारियां प्राप्त की।
राजगढ़ – नप अध्यक्ष, सीएमओ सहित प्रबुद्धजनों ने देखा मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम
RELATED ARTICLES