

सारंगी। नगर में सोमवार को फिर राजस्व व पुलिस अमले के द्वारा नगर भ्रमण कर कोरोना गाइडलाइन का पालन नही करने वालो पर कार्रवाई की गई। अमले ने लापरवाह लोगों व दुकानदार जो बिना मास्क के दुकान पर बैठे थे उनके चलाना बनाए गए। राजस्व अमले के आरआई एस गणावा व सारंगी पुलिस के प्रधान आरक्षक हिरालाल एवं सारंगी हल्का पटवारी लालचन्द गणावा आदि ने समझाइस दि ओर दुकानदारों को बताया की दुकानो के आगे दूरी बनाने के लिए गोले बनाये और मास्क का उपयोग करें नही तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।