

राजगढ़। रविवार अल सुबह नगर के शनि शीतला माता मंदिर पर शीतला सप्तमी के अवसर पर पूजन करने गई महिलाएं मंदिर परिसर में लगे हैलोजन लाईट गैस से नेत्र रोग की शिकार हो गई। हैलोजन लाइट से 100 से अधिक महिलाओं तथा बच्चों को आंखों में जलन, सूजन तथा धुंधला दिखाई देने सहित कई तरह के नेत्र रोग हो गए। जिसके बाद बड़ी संख्या में हैलोजन लाइट गैस से पीड़ित महिलाए एवं बच्चों का नेत्र चिकित्सा सहायक सतीश पाराशर तथा ममता पाराशर द्वारा उपचार किया गया। वही आज धार से आए डॉक्टरों का दल शीतला माता मंदिर पहुँचा एवं पीड़ितों से चर्चा की गई। जिला नेत्रालय धार के उप जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी तथा लेब विशेषज्ञ डॉ. सौरभ बोरासी एवं सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने मौके पर कई महिलाओं की आंखों की जांच कर उन्हें उचीत उपचार दिया गया। इस दौरान नेत्र चिकित्सा सहायक सतीश पारासर एवं ममता पारासर, संजय सिंगार आदि मौजूद रहें।