चेतक टाइम्सधार जिला

श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता में धोखाधड़ी एवं सिद्धि विनायक मार्केटिंग सोसाइटी में चने घोटाले के अपराध में डेढ़ वर्ष से फरार चल आरोपी को इन्दौर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Spread the love

इंदौर। विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को फरार आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर मनीष खत्री ने बताया की श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार की जिले में कुल 9 शाखा संचालित है  श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार में कुल 20000 सदस्य है जिन्होंने आवर्तक अमानत एवं मियादी अमानत में कुल 1 अरब के लगभग राशि जमा करवाई गई थी। जिसमे से इस संस्था के संचालक मंडल एवं प्रबंधक मंडल द्वारा लगभग 1000 खाता धारको को 93 करोड़ के लगभग लोन दे दिया गया था। जिसकी रिकवरी नहीं हो पाई थी जिससे राशि जमा करने वाले खाता धारको को वापसी प्राप्त नहीं हुई। उसके पश्चात वर्ष 2019 में सहकारिता विभाग धार के द्वारा आडिट किया गया था जिसमे धारा 60 की जाँच में शाखाओ के खाता धारको के लेखा जोखा में अनियमितता पाई जाने से सहकारिता विभाग धार के अंकेक्षण अधिकारी राजेश विक्टर की रिपोर्ट पर धार जिले के थाना राजगढ़ में आवेदन उपरांत थाना राजगढ़ धार में अपराध क्रमांक 391/2019 धारा 409,420, 34 भादवि का पंजीबध किया गया था  एवं थाना कानवन जिला धार में फरियादी इन्द्रसिंग पिता बजेसिहग जाति राजपुत उम्र 55 साल निवासी जलोद अप. क्र- 30/2020 धारा 409, 420, 120-बी  भादवि, मप्र नि.सं. अधि. 2000 की धारा 3(1),6(1) पंजीबद्ध किया गया था और श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार के संचालक मंडल एवं प्रबंधको के विरुद्ध धार जिले में कुल 7 अपराध पंजीबद्ध हैं एवं जिनमे से पूर्व में लगभग 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है एवं शेष लगभग 20 आरोपी अभी फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही थी एवं पुलिस अधीक्षक धार के द्वारा इन संचालकों एवं शाखा प्रबंधको की इनाम उद्घोषणा भी की गई थी। इसी तारतम्य में एसटीएफ इकाई इन्दौर की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। एस टी एफ इंदौर के आरक्षक विकास को सुचना मिली कि विन्देश मंडलोई पीता पुरुषौत्तम मंडलोई निवासी त्रिमूर्ति नगर धार, प्रबंधक श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता शाखा राजगढ़ धार वर्तमान में धामनोद  में रिश्तेदार के यहा फरारी में धार पुलिस से गिरफ्तारी की आशंका के कारण भाग कर आया है सुचना से वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराने पर पुरी टीम के साथ धामनोद पहुचे जहा आरोपी की तलाश की गई मुखबिर के बताये हुलिए का व्यक्ति धामनोद बस स्टेंड पर विचरण करते पाया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नामे विन्देश मंडलोई पिता पुरुषौत्तम मंडलोई उम्र 45 वर्ष निवासी 200 बसंत विहार कॉलोनी धार बताया जिसे उसके अपराध के सम्बन्ध में जानकारी दी जाकर आरोपी विन्देश मंडलोई को अभिरक्षा में लिया जाकर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इंदौर को अवगत करवाया एवं उद्घोषित आरोपी को अभिरक्षा में लिए जाने की सुचना पुलिस अधीक्षक जिला धार एवं थाना कानवन जिला धार को दी जाकर आरोपी  सुरक्षार्थ इकाई लाये इकाई वापसी पर थाना कानवन जिला धार को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button