राजोद – 154 लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, डॉक्टरो ने की ढिलाई ना बरतने की अपील
राहुल राठौड़, राजोद। कोरोना वैक्सीन की डोज लेने पर उम्र का प्रतिबंध हटाने के बाद प्रदेशभर में 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टिका लगाया जा रहा है। 45 वर्ष की उम्र के नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद के दिशा-निर्देश में वैक्सीन नेशन सेन्टर कन्या हाईस्कूल स्कुल बस स्टैंड पर पहुंचे एवं कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। डॉक्टर रमेश भुरिया ने बताया कि आज 45 से 60 साल के कुल 154 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है। जिसमें 45 वर्ष के 119 लोगों को व 60 वर्ष के 25 लोगों को टिके लगाएं गये। अब उन्हें 45 दिन के बाद वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जाएगा। मेडिकल आफिसर डॉक्टर ओपी परमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी किसी तरह कि ढिलाई ना बरतें। जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकले तथा सोशल डिस्टेसिंग बनाएं रखें।