

राजगढ़। कोरोना महामारी ने जिस कदर पैर पसारे है उससे लगभग यह तय है कि हालात बद से बदतर होते जा रहे है। नगर में रोजाना कोरोना के नए मामले बड़ते ही जा रही है। हालांकी महामारी को नियंत्रित करने के प्रशासन पूरी सख्ती के साथ मैदान में उतरा हुआ हैं, इसी के मद्देनजर बुधवार दोपहर करीब तीन घंटे एसडीएम बीएस कलेश के नेतृत्व में राजस्व, नगर परिषद एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान बस स्टैंड, सुभाष मार्ग, मैन चौपाटी एवं जवाहर मार्ग में 31 दुकानदारों पर शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखने पर 24200 हजार की चालानी कार्रवाई एवं बगैर मास्क लगाएं घूमते 7 लोगों पर 700 रूपये एवं पुलिस द्वारा 13 लोगों पर 3400 रूपये चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम कलेश, तहसीलदार प्रेमनारायण परमार, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, सीएमओ देवबाला पिपलोनिया, एसआई राजू मकवाना, विजय वास्केल, एएसआई जगदीश सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहें।