

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर पर पहुॅचकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाई गई। साथ ही विधायक ग्रेवाल द्वारा क्षेत्रवासियो से भी कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया गया है एवं वर्तमान मे कोरोना की बढती रफ्तार को देखते हुए नियमित रूप से मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की है। इस दौरान विधायक ग्रेवाल द्वारा सीबीएमओ डाॅ. शीला मुजाल्दा, मेडिकल ऑफिसर डाॅ. एम.एल. जैन सहित स्वास्थ्यकर्मियो से कोरोना संक्रमण के संबंध मे चर्चा की गई एवं कोरोना की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।