राजगढ़। कोरोना महामारी की भयावह स्थिति से निपटने के लिए कोरोना का टीका लगाना ही कारगर बचाव है। नगर में स्वास्थ्य विभाग सरदारपुर के सहयोग से भारत विकास परिषद एवं सेवा भारती संस्था राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 11 अप्रैल रविवार तथा 12 अप्रैल सोमवार को कोरोना वेक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया जाएगा। भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ के अध्यक्ष निर्मित जैन ने बताया कि 11 एवं 12 अप्रैल को राजगढ़ नगर में चबूतरा चौक स्थित स्थानक भवन पर प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के नागरिकों को निःशुल्क रूप से वैक्सीन लगाई जाएगी। नगर के सभी नागरिक अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कोरोना का टीका लगवाएं।