

दसाई। क्षेत्र में बढ रही कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा 45 से अधिक आयु के लोगो का टीकाकरण किया जा रहा हैं। दसाई में सोमवार को चार स्थानो पर टीकाकरण के सेन्टर बनाकर 300 लोगो को कोरोना के टीके लगाये गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह से ही टीकाकरण के लिए लोगो की भीड रही। डाॅ. मोनिका पटेल ने बताया कि टीकाकरण के लिए लोगो को जागरुक भी किया जा रहा हैं। इस कार्य में आशा जैन, राजेश गडावा, यशोदा पाटीदार,अलका डोडिया, ललिता भाभर, जयकिशन, हरि मेवाती, संजय मेवाति सहयोग मिल रहा हैं।