चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
दसाई – अब भी नहीं सुधर रहे लापरवाह लोग, बिना मास्क के घूमने वालों के अधिकारियों ने बनाए चालान
दसाई। क्षेत्र में कोरोना वायरस तेजी के साथ फैल रहा हैं परिणाम मरीजो की संख्या बढती जा रही हैं। कोरोना महामारी के रोकने के लिए हर प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन के साथ-साथ लोगो को मास्क के लगाने के लिए समझाइश भी दी जा रही हैं। सोमवार को साप्ताहीक हाट-बाजार मे नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, ग्राम पंचायत के सचिव राकेश भाटी, पटवारी गोवर्धन भाभर, प्रवीण पाटीदार आदि ने बिना मास्क वाले लोगो के चालान बनाकर मास्क का वितरण किया। इधर कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा कई प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं वही बेंकों के बाहर बडीे मात्रा में भीड़ लग रही हैं। जहां शारीरिक दूरी का पालन नही किया जा रहा हैं।