सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने लिखा जिला कलेक्टर को पत्र, कहा – आदिवासी बाहुल्य सरदारपुर तहसील में प्रारंभ किया जाए कोविड सेंटर
सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सोमवार को जिला कलेक्टर आलोक कुमारसिंह को पत्र लिखकर आदिवासी बाहुल्य सरदारपुर तहसील मे कोविड सेंटर प्रारंभ करने एवं कोरोना की जांच हेतु पर्याप्त मात्रा मे रेपिड किट उपलब्ध करवाने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि आदिवासी बाहुल्य सरदारपुर तहसील मे कोरोना महामारी के बिगडते हालात बहुत चिंताजनक है, वर्तमान मे सरदारपुर तहसील मे प्रतिदिन कोरोना संक्रमितो की संख्या मे तेजी से इजाफा हो रहा है कोविड सेंटर नही होने से तहसील के संक्रमितो को अन्य स्थान पर जाना पड रहा है। जहाँ पर निजी अस्पतालो मे महंगा खर्च होने से आर्थिक स्थिति पर भी असर हो रहा है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर पर कोरोना की जांच हेतु रेपिड किट भी पर्याप्त संख्या मे उपलब्ध नही होने पर संदिग्ध व्यक्तियो की समय पर जांच नही हो पा रही है। इसलिए आदिवासी बाहुल्य सरदारपुर तहसील मे लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सरदारपुर मे कोविड सेंटर शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए एवं कोरोना की जांच हेतु पर्याप्त मात्रा मे रेपिड किट उपलब्ध करवाई जाए। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।