

सरदारपुर। बुधवार को जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) तथा भीम आर्मी द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विश्व रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर राजगढ़ के कुक्षी नाका तथा सरदारपुर में कोर्ट रोड़ स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही जनमानस से कोरोना महामारी के इस दौर में मास्क पहने, सेनीटाइजर का उपयोग करने तथा शोसल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान सरदारपुर जयस तहसिल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह गामड़, आशिष चौहान, राकेश वडखिया, नोसाद, धारासिंह चौहान, अमृत गवली, महेश डामर आदि उपस्थित रहे।