सारंगी। कोरोना महामारी से बचाव, रोकथाम एवं जागरूक करने हेतु चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने नगर में भ्रमण कर एलाउंसमेंट करते हुए व्यापारी एवं आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही आसपास के आने वाले ग्रामीणों को भी समझा देते हुए। माक्स लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना और भीड़ वाले इलाके में नहीं घूमने की अपील की। चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने कहा अभी पुलिस समझाईश दे रही है। आप लोग माक्स लगा कर रखे। अब अगली कड़ी में बिना माक्स के घूमने वालों को कड़ी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। नगर के सभी व्यापारी बंधुओं से अपील की जो भी बिना माक्स के आपकी दुकान पर आता है उसे माक्स नही होने पर बिना समान दिए लौटा दो और उसे कहो मास्क पहन कर आए। तभी आपको सामान दिया जाएगा। सभी व्यापारी बंधुओं ने प्रशासन को पूर्ण तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया और प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है।
सारंगी – कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करते हुए चौकी प्रभारी बघेल ने की अपील, कहा – हर हाल में करना होगा गाइडलाइन का पालन
RELATED ARTICLES