सारंगी – महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए साप्ताहिक हाट-बाजार बंद, ग्राम पंचायत ने करवाई मुनादी
सारंगी। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिले में साप्ताहिक हाट पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी आदेश के तहत ग्राम पंचायत सारंगी में भी गुरुवार को लगने वाला हाट बाजार आगामी आदेश तक बंद रहेगा। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सारंगी द्वारा ग्राम में मुनादी करवा दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शादी विवाह कार्यक्रम में बंद हाल में 50 एवं खुली जगह पर 100 से अधिक लोगों के शामिल हो सकेंगे। इन आयोजनो में सामूहिक भोज भी नहीं होगा। नियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध कारवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव ने ग्राम के समस्त नागरिकों से अपील की मास्क लगाएं, दूरी बनाए रखें एवं बिना वजह से बाजारों में नहीं घूमे। हाथों को बार-बार धोएं एवं सैनिटाइज का उपयोग करें। साथ ही हर हाल में प्रशासन के आदेश का पालन करे।