सारंगी। नगर के अम्बे माता मंदिर के समीप पाटीदार मोहल्ले में स्थित मकान में मंगलवार रात्री में अज्ञात कारण से आग लग गई। जिससे समीप ही बने दूसरे मकान भी आग की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार नितिन पाटीदार के मकान में आग लग गई। जिस से मकान में पड़ा करीबन 80 किवंटल गेहू ओर लहसुन में भारी नुकसान हुआ। आस पास किसानों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पेटलावद नगर परिषद कि फायर ब्रिगेड भी पहुंची। लेकिन जब तक गांव के ग्रामीण ने आग पर काबू कर लिया था। जानकारी लगते ही मौके पर सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल पुलिस बल के साथ पहुच थे। सुबह पटवारी द्वारा नुकसान का पंचनामा बनवाया। पीड़ितों को नियमानुसार सहायता दिलवाने की कार्रवाई की।
सारंगी – अज्ञात कारण से मकान में लगी आग, जलकर खाक हुआ सामान, करीब डेढ़ लाख का हुआ नुकसान
RELATED ARTICLES