

रिंगनोद। अम्बेडकर युवा मंच रिंगनोद द्वारा प्रति वर्ष 14 अप्रैल को सविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में वाहन रैली एवं सभा का आयोजन किया जाता है। लेकिन पिछले वर्ष 2020 में लॉकडाउन होने से और इस वर्ष कोरोना संक्रमण अधिक बढ़ने से सभी समाज जन ने अपने- अपने घर पर बाबा साहब के चित्र पर फुल अर्पित कर जयंती मनाई तथा समाज में कुछ राजनीतिक लोगो द्वारा समाज को जाति भाषा के आधार पर बाटने का प्रयाश राजनीतक स्वार्थ के लिए किया जा रहा हैं। इस पर अम्बेडकर युवा मंच के सदस्य अनिल यादव ने व्हॉट्सअप हे माध्यम से सभी समाज जन को बाबा साहब की विचार धारा “हम आदि से अंत तक भारतीय है।” इस विचार को व्हाट्सअप पर मैसेज के माध्यम से प्रकट किया गया और सभी समाज जन ने एक दूसरे को व्हाट्सअप के माध्यम से ही शुभकामनाएँ और बधाईया दी गई।