राजगढ़ – कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजार में उमड़ी भीड़, सोमवार सुबह तक जारी रहेंगा कर्फ्यू, पुलिस-प्रशासन की अपील – विकट परिस्थित में करें सहयोग
राजगढ़। कोरोना मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ते हुए देख जिला प्रशासन द्वारा आज बुधवार रात्री 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। कोरोना कर्फ्यू की घोषणा के बाद बुधवार दिनभर नगर के बाजारों में भारी भीड़ रही। अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए ग्रामीण अंचल से लोगो का बड़ी संख्या में आवागमन रहा। आने वाले सप्ताह में अंचल में थोकबंद शादियाँ होने वाली है। ऐसे में ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में लोग खरीदी करने आए थे। भीड़ के चलते बाजार का नजारा साप्ताहिक हाट-बाजार जैसा दिखाई दिया। रात्री 8 बजे बाद सभी दुकाने बंद हो गई। वही प्रशासन की गाड़िया भी भ्रमण पर निकली। अब सोमवार सुबह तक केवल जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप, दवा, फल व दूध हेतु छूट दी जाएगी। साथ ही गमी व पहले से तय विवाह की प्रशासन द्वारा सशर्त अनुमती दी जाएगी। राजगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने नगर की जनता से अपील करते हुए कहा की कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी नागरिक घर पर ही रहे एवं इस विकट परिस्थिती में प्रशासन को पुरी तरह सहयोग करे।