

राजगढ़। आज शुक्रवार को नगर परिषद सभा कक्ष में सरदारपुर एसडीएम बीएश कलेश ने नगर के व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जरूरतमंदो को दवाई एवं मेडिकल उपकरण के लिए सहयोग की अपील की। जिसके बाद कई दानदाता आगे आए। बैठक में एसडीएम कलेश ने कहा व्यापारियों से कहा कि संक्रमण काफी फैल चुका है, यदि अब भी नही सम्भले तो खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा। एसडीएम ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा व्यापक बंद का आव्हान हुआ तो आपसे सहयोग की अपेक्षा रहेगी। कुछ व्यापारी अब भी व्यापार कर रहे है, ऐसा करना गलत हैं। वही बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन ने कहा कि अभी सम्भलने का समय हैं। अगर अभी भी नियमो का पालन नही किया कि अपनी सारी मेहनत लर पानी फिर जाएगा। अब भी कई लोग बिना मास्क के निकल जाते हैं। ऐसा करना गलत हैं। टीकाकरण को लेकर अफवाह चल रही है, जिससे लोग टीका नही लगवा करे है। आप लोग टीकाकरण हेतु जागरूकता लाइए। सरदारपुर के कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। संसाधन खत्म होने की कगार पर है। आप लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील है। आपके सहयोग से जरूरत मंद तक दवाइयां तथा मेडिकल उपकरण पहुँच सकेंगे। वही बैठक में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि हम सबको मिलकर इस महामारी को फैलने से रोकना है। क्योंकि हमने बहुत अच्छी हस्तियों को इस महामारी में खो दिया है। अब कोई भी अपनो को ना खोए इस हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा है। क्योंकि राजगढ़ शहर की जनता दान देने में अग्रणी रही है।

आगे आए दानदाता –
बैठक में एसडीएम, डॉक्टर तथा विधायक की अपील के बाद नगर के विभिन्न संगठन तथा दानदाता आगे आए। बैठक में केमिस्ट एशोसिएशन द्वारा 15 हजार नगदी तथा दवाइयां उपलब्ध करवानी घोषणा की तथा खाद बीज एशोसिएशन, सराफा एशोसिएशन एवं न्यू बस स्टैंड स्थाई व्यापारी एशोसिएशन ने एक-एक ऑक्सीजन मशीन देने की घोषणा की वही नगर के कुछ लोगो ने निजी तौर पर राशि दान देने कि घोषणा की।
जनपद सीईओ शैलेन्द्र शर्मा, प्रभारी सीएमओ सुरेंद्र सिंह पँवार सहित बैठक में सराफा एसोसिएशन के दिलीप फरबदा, नीलेश सोनी, न्यू बस स्टैंड स्थाई व्यापारी संघ के महासचिव गोपाल सोनी, नितिन धाड़ीवाल, ड्रग्स एवं केमिस्ट एशोसिएशन के पारस केमिस्ट, खाद बीज व्यापारी संघ के राजेश मूणत, मनोज माहेश्वरी, कपड़ा व्यापारी हितेश वागरेचा आदि व्यापारी मौजूद रहे। आशीष बजाज, जितेंद्र बागड़िया, सुजीत ठाकुर, राजा मकवाना, ज्ञानेंद्र मूणत, दिलीप जैन, संजय कांग्रेसा, मुकेश माहेश्वरी, प्रकाश पावेचा, राधेश्याम राठौड़ आदि व्यापारी शामिल हुए।

विधायक ने भी की पहल –
सहयोग हेतु विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भी पहल करते हुए। नगर में भ्रमण कर लोगो से सहयोग मांगा। विधायक की पहल नगर के चांदमल पन्नालाल बाहेती सुनील कुमार कन्हैया लाल कोठारी, याराना ग्रुप, कांतिलाल शांतिलाल सराफ, सत्य नारायण खेमराज माहेश्वरी, इंदर बाई मिश्री लाल पावेचा शांता बाई बाबूलाल काग्रेसा, राजेन्द्र कुमार शेतानमल कोठारी, केशरचंद गंभीरचन्द (वीरेंद्र जैन) द्वारा ऑक्सीजन मशीन हेतु सहयोग राशि दी।