

विक्रमसिंह राठौर, अमझेरा। वैष्विक कोरोना महामारी अमझेरा में भी लगातार बढ़ती जा रही है तथा यहाॅ कोरोनो संक्रमितो के साथ संदिग्ध मरीजो की संख्या का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है वहीं नगर में आकस्मि मौतो का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में यहाॅ के सामुदायिक केन्द्र पर कोरोना जांच केन्द्र बंद होने से मरीजो को काफी परेषानीयों का सामना करना पड़ रहा था और उन्हे जांच के लिए धार जाना पड़ रहा था ऐसे में यहाॅ के जागरूक लोगो के द्वारा अमझेरा में जांच केन्द्र शुरू किये जाने की मांग की जा रही थी इस समस्या को केबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगाॅव ने दुर करते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा कर अमझेरा में षिघ्र ही कोरोना जांच केन्द्र शुरू करने की बात कही जिसका असर भी तुरंत ही देखने को मिला शुक्रवार को सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेष,बीएमओ षिला मुजाल्दा अमझेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे एवं अमझेरा की स्थिति के बारे में डाॅ. सुषांतसिंह बहादुर से चर्चा की एवं बताया कि अमझेरा में कोरोना जांच केन्द्र अगले दिन शनिवार से ही शुरू हो जाएगा जिसके लिए चिकित्सको की नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही उन्हौने यहाॅ कोरोना संक्रमितो की जानकारी ली एवं नगर की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए उचित निर्देष दिये साथ ही नगर को सेनेटाईज करने के लिए कहा गया । इस मौके पर नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर,सरपंच पप्पू अजनारे,पटवारी जामसिंह भाभर,षुभम दीक्षित आदि उपस्थित थे। एसडीएम के दिशा निर्देश के बाद नगर के मुख्य मार्ग सहीत संक्रमित भेरू मोहल्लेे को भी ग्राम पंचायत के द्वारा सेनेटाईज किया गया।