अमझेरा। रविवार को थाना प्रभारी रतनलाल मीणा एवं नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर के द्वारा अमझेरा के व्यापारीयों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे कोरोना कर्फ्यू लाॅकडाउन के नियम शर्तो एवं दिशा निर्देशो के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि केवल किराना दुकानदार अपने सामान की होम डिलेवरी कर सकेगें। वहीं सब्जी वाले थेलागाड़ी पर फेरी लगाकर सब्जी बेच सकेेगें और मेडिकल की दुकाने खुली रहेगी एवं दुध डेयरी वाले सुबह शाम दुध बेच सकेगें इसके अलावा अन्य सभी दुकाने पुरी तरह से बंद रहेगी। जो भी नियमो का उल्लघंन करेगें उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
अमझेरा – थाना प्रभारी तथा नायब तहसीलदार ने व्यापारीयों की ली बैठक, कहा – कोरोना गाईड लाईन का सभी को करना होगा पालन
RELATED ARTICLES